कोटा। नई धान मंडी मंडी दुकानदार संघ का शपथग्रहण समारोह सोमवार को नई धान मंडी स्थित एक परिसर पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोरोना काल के बाद अर्थव्यवस्था की मार इतनी जबरदस्त रही है, जिससे व्यापारी अभी तक उबर नहीं पाए हैं। उन्होंने कहा कि कई व्यापारी तो इसके चलते अपना व्यापार बंद कर चुके हैं एवं कर्जदार हो गए हैं। कई व्यापारियों ने अपना कारोबार बदल दिया है।
व्यापारी को किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिलने के कारण व्यापारी अभी भी संभल नहीं पा रहे हैं। वर्तमान में विदेशों में भारी मात्रा में फेल रही कोरोना की तीसरी लहर जो अब भारत में भी धीरे-धीरे दस्तक दे रही है इससे हम सभी को सतर्क एवं सजग रहने की आवश्यकता है। अगर नहीं सम्भले तो अब वापस पुरानी स्थितियां पैदा सकती हैं। अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो जाएगी। उन्होंने इस क्षेत्र के व्यापारियों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं में आ रहे अवरोधों को दूर करने के लिए व्यापार महासंघ पूरी तरह से सहयोग करने को तैयार है।
नई धान मंडी दुकानदार संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं निर्वाचित संरक्षक डिंपल कुमार चड्डा ने कहा कि क्षेत्र में अतिक्रमण व असामाजिक तत्व को हटाने एवं यहां की मूलभूत सुविधाओं के लिए जब भी हमने व्यापार महासंघ से सहयोग मांगा हमें महासंघ का सहयोग सदैव मिला है। कोरोना काल में भी व्यापार महासंघ के आह्वान पर की गई जन सेवा के अंतर्गत हमारी संस्था द्वारा भोजनशाला चलाकर जरूरतमंदों को लगातार भोजन उपलब्ध करवाया गया।
नई धान मंडी दुकानदार संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल एवं सचिव लोकेंद्र पूनिया ने कहा कि वर्तमान में बड़ी सब्जी मंडी इस क्षेत्र में खुलने से यहां आए दिन यातायात जाम रहता है। सब्जी मंडी के कारण यहां भारी मात्रा में अतिक्रमण एवं गंदगी की भरमार होने से यहां के व्यापारियों का व्यापार करना दूभर हो गया है। हमारे कार्यकाल की प्रथम प्राथमिकता इन समस्याओं से निजात दिलाने की रहेगी। उन्होंने व्यापार महासंघ से भी इन व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए सहयोग मांगा।
क्षेत्र की वार्ड पार्षद पिंकी कुमारी ने कहा कि क्षेत्र के मूलभूत सुविधाओं एवं क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए वह यहां के व्यापारियों के साथ यहां की व्यवस्थाओं को सुधारने का पूरा प्रयास करेगी, ताकि यह क्षेत्र स्वच्छ एवं अतिक्रमण मुक्त हो सके।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने नई धान मंडी दुकानदार संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने व्यापारियों के हित में पूर्ण निष्ठा से कार्य करने का आश्वासन दिया।