दिल्ली सर्राफा/ सोना हुआ सस्ता; चांदी भी फिसली, जानिए आज के भाव

0
295

नई दिल्ली। रुपये की मजबूती के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 142 रुपये की गिरावट के साथ 47,480 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में सोना 47,622 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 615 रुपये की गिरावट के साथ 60,280 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 60,895 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ‘रुपये की मजबूती के कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 142 रुपये की गिरावट आई।’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली बढ़त के साथ 1,799 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 22.30 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

सोना वायदा:मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी 2022 महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 202 रुपये यानी 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,392 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 8,640 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई।

चांदी वायदा:मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:50 बजे मार्च 2022 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 647 रुपये यानी 1.04 टूटकर 61490 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।