नई दिल्ली। वॉट्सऐप ने इस हफ्ते यूजर्स के लिए एक नए फीचर को रोलआउट करना शुरू किया है, जिसकी बदौलत आप वॉयस मैसेज का प्रिव्यू कर सकेंगे। जी हां, ये शानदार फीचर ऐप में आ गया है और अब आप इंडिविजुअल या ग्रुप चैट में किसी को वॉयस मैसेज भेजने से पहले उसे खुद सुन सकेंगे।
और ये तय कर सकेंगे कि उसे भेजना चाहिए या नहीं। इस फीचर पर लंबे समय से काम किया जा रहा था और इसे WABetaInfo द्वारा कई बार विभिन्न बीटा अपडेट में देखा गया है। अब, फेसबुक के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म ने आईओएस और एंड्रॉइड डिवाइस के लिए फीचर जारी किया है। दरअसल, इस फीचर का यूज करना बेहद सिंपल हैं लेकिन शायद कई लोगों को नहीं पता होगा कि इसे कैसे इस्तेमाल करना है। हम आपको इसका सरल तरीका बता रहे हैं, जिनको आप फॉलो कर सकते हैं ..
- सबसे पहले स्मार्टफोन में वॉट्सऐप खोलें।
- एक इंडिविजुअल चैट या ग्रुप चैट खोलें जहां आप वॉयस नोट शेयर करना चाहते हैं।
- स्क्रीन के निचले दाएं कोने में माइक्रोफ़ोन आइकन पर टैप करें और हैंड्स-फ्री रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए इसे ऊपर की ओर स्लाइड करें।
- अब आप स्क्रीन से अपनी उंगली हटा सकते हैं और उस वॉयस नोट को रिकॉर्ड कर सकते हैं जिसे आप शेयर करना चाहते हैं।
- वॉयस रिकॉर्ड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाए, तो स्क्रीन के नीचे दिख रहे स्टॉप (Stop) आइकन पर टैप करें।
- अब, आप स्क्रीन पर एक वॉयस नोट प्लेयर देख पाएंगे। इसे सुनने के लिए प्ले आइकन पर टैप करें। आप प्लेयर के माध्यम से रिकॉर्ड किए गए वॉयस नोट के एक खास सेक्शन को भी सुन सकते हैं।
- यदि आप अपना रिकॉर्ड किया गया वॉयस नोट शेयर करना चाहते हैं, तो Send पर टैप करें और यदि आप इसे डिलीट करना चाहते हैं, तो स्क्रीन के निचले बाएं कोने में ट्रैश कैन आइकन पर टैप करें।