नई दिल्ली। UGC NET 2021 Phase 2: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट 2021 दूसरे फेज (UGC NET 2021 Phase II) का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 चक्र के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET Exam 2021) के लिए आवेदन किया था, वे अब यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर फेज-2 में आयोजित होने वाली विषयों की परीक्षा तारीख और जरूरी जानकारी चेक कर सकते हैं।
एनटीए यूजीसी नेट 2021 फेज-2 की परीक्षाएं 24 दिसंबर से 27 दिसंबर 2021 तक आयोजित की जाएंगी। वेबसाइट पर जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस दौर में बंगाली, कन्नड़, गृह विज्ञान, हिंदी और संस्कृत 5 विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। परीक्षा की तारीख और शिफ्ट की जानकारी नोटिस में देख सकते हैं। यूजीसी नेट फेज-2 नोटिस का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
यूजीसी नेट फेज-2 के विषय और परीक्षा तारीख
-बंगाली ग्रुप 1 व 2 – 24 दिसंबर 2021
-कन्नड़, हिंदी ग्रुप 1 व 2 – 26 दिसंबर 2021
-संस्कृत और होम साइंस – 27 दिसंबर 2021
यूजीसी नेट फेज-2 एग्जाम शेड्यूल नोटिस
दो शिफ्ट में होंगे एग्जाम
यूजीसी नेट फेज-2 की परीक्षाएं 24, 26 और 27 दिसंबर, 2021 को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि 180 मिनट की होगी और पेपर I और पेपर 2 के बीच कोई ब्रेक नहीं दिया जाएगा।
एनटीए, यूजीसी नेट के पहले चरण (सोशल वर्क, उड़िया, तेलुगु और श्रम कल्याण) के 04 नेट विषयों (चक्रवात जवाद के कारण स्थगित) और दूसरे चरण में बाकी बचे 02 नेट विषयों (भूगोल और समाजशास्त्र) की परीक्षा तारीख की घोषणा और एडमिट कार्ड की जरूरी जानकारी जल्द ही अपनी वेबसाइट पर करेगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।
एडमिट कार्ड के लिए यहां क्लिक करें