जन्म के साथ ही बच्चों का भी आधार पंजीकरण शुरू होगा

0
231

नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) जल्द ही अस्पतालों में नवजात शिशुओं के लिए आधार पंजीकरण मुहैया कराने में जुटा है। प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सौरभ गर्ग ने कहा कि नवजात शिशुओं को आधार नंबर देने के लिए यूआइडीएआइ जन्म पंजीयक के साथ गठबंधन करने का प्रयास कर रहा है।

गर्ग ने कहा, ‘99.7 फीसद वयस्क आबादी आधार में पंजीकृत है। हमने 131 करोड़ आबादी का पंजीकरण कर लिया है और अब हमारा प्रयास नवजात शिशुओं का पंजीकरण करने का है। हर साल दो से ढाई करोड़ बच्चे जन्म लेते हैं। हम उन्हें आधार में पंजीकृत करने की प्रक्रिया में हैं।’

120 करोड़ बैंक खाते आधार से लिंक
यूआइडीएआइ के सीईओ ने बताया कि जन्म लेने के बाद नवजात शिशुओं की सामान्य तस्वीर लेकर आधार कार्ड मुहैया कराया जाएगा। पांच साल से कम उम्र के बच्चे का हम बायोमेट्रिक नहीं ले सकते हैं लेकिन इसे उसकी माता या पिता से लिंक किया जाएगा। पांच वर्ष पूरे कर लेने के बाद बच्चे का बायोमेट्रिक लिया जाएगा। 140 करोड़ बैंक खातों में से 120 करोड़ आधार से लिंक हैं।