Asus का लैपटॉप Chromebook CX1101 भारत में 20 हजार रुपये से कम में लॉन्च

0
370

नई दिल्ली। Asus ने भारत में अपने प्रॉडक्ट्स की रेंज को बढ़ाते हुए Chromebook CX1101 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस नए क्रोमबुक की कीमत 19,999 रुपये है। इसकी सेल 15 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत आसुस के इस नए क्रोमबुक को 15 से 21 दिसंबर के बीच 19,999 रुपये की बजाय 18,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। कंपनी इस एंट्री लेवल लैपटॉप में सेलेरॉन प्रोसेसर और 4जीबी रैम के अलावा 5G कनेक्टिविटी और दमदार बैटरी ऑफर कर रही है। आइए जानते हैं डीटेल।

फीचर और स्पेसिफिकेशन: लैपटॉप में कंपनी 1336×786 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 11.6 इंच का ऐंटी-ग्लेयर LCD डिस्प्ले ऑफर कर रही है। 4जीबी के LPDDR4 रैम और 64जीबी के eMMC स्टोरेज वाले इस क्रोमबुक में ड्यूल-कोर इंटेल Celeron N4020 प्रोसेसर लगा है। कंपनी का यह लेटेस्ट क्रोमबुक गूगल ChromeOS पर काम करता है।

कंपनी का दावा है कि यह क्रोमबुक काफी मजबूत डिजाइन और मेटल हिंज के साथ आता है। इसमें लगा की-बोर्ड स्पिल प्रूफ है और की का ट्रैवल 1.5mm है। कीबोर्ड की लाइफ काफी ज्यादा है और कंपनी का कहना है कि यह कीबोर्ड 10 मिलियन यानी 1 करोड़ कीस्ट्रोक तक बिना खराब हुए काम कर सकता है।

लैपटॉप में दिया गया ट्रैकपैड मल्टी-जेस्चर को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही आप इस क्रोमबुक को 180 डिग्री तक खोल भी सकते हैं। बैटरी की बात करें तो इस क्रोमबुक में 3-सेल 42Whr बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी फुल चार्ज होने पर 13 घंटे तक का बैकअप देती है। यह 45 वॉट के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है और इसे चार्ज करने के लिए लैपटॉप में यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में दो यूएसबी 3.2 टाइप-C पोर्ट, दो यूएसबी 3.2 टाइप A पोर्ट, एक माइक्रो एसडी कार्ड रीडर और एक 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है। लैपटॉप का वजन 1.24 kg है, जो इसे काफी हैंडी बनाता है।