रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में मंगलवार को धनिया की आवक 2400 बोरी की रही। मजबूत लिवाली से धनिया के भाव दूसरे दिन भी 100 से 125 रुपये प्रति क्विंटल उछल गए। कारोबारी सूत्रों के अनुसार बाजार आज भी 100 से 125 रुपये की तेजी के साथ खुले, जो आज की नीलामी के पूरी होने पर तेजी के साथ ही बंद हुए। कुछ मीडियम क्वालिटी के माल कल के भावों से 150 से 200 की तेजी पर बिकते दिखाई दिए।
धनिया की विभिन्न किस्मो के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे – धनिया बादामी 7100 से 7550 रुपये, धनिया ईगल 7600 से 8000 धनिया स्कूटर 8200 से 8600 रुपये, धनिया रंगदार कोल्ड क्वालिटी 8700 से 9700 रुपये, धनिया बेस्ट ग्रीन 10000 से 11800 रुपये, धनिया पुराना ओल्ड 6600 से 7700 रुपये प्रति क्विंटल