टी सीरीज यूट्यूब चैनल बना दुनिया का नंबर वन, 200 मिलियन से ज्यादा हुए सब्सक्राइबर्स

0
347

नई दिल्ली। T-Series Youtube channel: म्यूजिक वीडियो बनाने के मामले में भूषण कुमार की टी-सीरीज (T-Series) कंपनी सबसे आगे है। इसी टी-सीरीज कंपनी के यू-ट्यूब चैनल ने अब ग्लोबली सब्सक्राइबर्स संख्या के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल T-Series यू-ट्यूब चैनल ने 200 मिलियन यानी 20 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स के आंकड़े को पार कर लिया है। यह ऐसा करने वाला दुनिया का पहला YouTube चैनल बन गया है।

टी-सीरीज से जुड़े अहम आंकड़े

  • T-Series के YouTube चैनल की शुरुआत 13 मार्च 2006 में हुई थी। ऐसे में मात्र 15 साल में टी-सीरीज दुनिया का पहला सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स संख्या वाला चैनल बन गया है।
  • टी-सीरीज दुनया का पहला यू-ट्यूब चैनल है, जिसके भारत में अगल-अलग भाषाओ में कुल 29 रीजनल चैनल मौजूद हैं। इसके कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या 383 मिलियन यानी करीब 38.3 करोड़ है। जबकि इन यू-ट्यूब चैनल के व्यूइज करीब 718 बिलियन यानी 71,800 करोड़ हैं।
  • टी-सीरीज यू-ट्यूब चैनल 20 करोड़ सब्सक्राइबर्स वाला दुनिया का पहला Youtube चैनल बन गया है। इस चैनल के वीडियो पर औसतन 501.43K व्यूइज मिलते हैं।
  • टी-सीरीज को Youtube चैनल के वीडियो के बीच में दिखने वाले कुछ सेंकेंड के विज्ञापन के लिए करीब 1 लाख रुपये पैसे मिलते हैं।
  • टी-सीरीज के हर वीडियो को Youtube पर औसतन 1.68 लाख बार देखा जाता है। टी-सीरीज को अपने YouTube चैनल से हर माह 1.32 मिलियन डॉलर यानी करीब 10 करोड़ रुपये की कमाई होती है, जो एक किसी छोटी बॉलिवुड का बजट से कहीं ज्यादा है।
  • Youtube पर बॉलिवुड फिल्मों और म्यूजिक एल्बम वीडियो को जारी किया जाता है।

कैसे बढ़े सब्सक्राइबर्स

  1. मई 2020 – 140 मिलियन
  2. अगस्त 2020 – 150 मिलियन
  3. नवंबर 2020 – 160 मिलियन
  4. जनवरी 2021 – 170 मिलियन
  5. अप्रैल 2021 – 180 मिलियन
  6. अगस्त 2021 -190 मिलियन
  7. दिसंबर 2021 – 200 मिलियन

सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाले टॉप-5 यूट्यूब चैनल

  • T-series – 200M सब्सक्राइबर्स
  • Youtube Movies – 144M सब्सक्राइबर्स
  • Cocomelon Nursery Rhymes – 123M सब्सक्राइबर्स
  • SET India – 121M सब्सक्राइबर्स
  • Music – 115M सब्सक्राइबर्स
  • Edited By: Saurabh Verma