नई दिल्ली। Motorola का नया स्मार्टफोन Moto Edge X30 इस सप्ताह ग्लोबली लॉन्च होने वाला है। लेकिन लॉन्चिंग से ठीक पहले कंपनी ने अगामी स्मार्टफोन के कुछ चुनिंदा फीचर्स को टीज करना शुरू कर दिया है। इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई थी, जिनसे Moto Edge X30 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स से लेकर कीमत तक की जानकारी मिली थी।
मोटोरोला के मुताबिक, Moto Edge X30 स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी लेंस मौजूद होगा। जबकि स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 60MP का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा अगामी हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
फीचर्स: लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Moto Edge X30 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो एचडीआर प्लस सपोर्ट करेगा। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। इस डिवाइस में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen1 चिपसेट, 16GB रैम और 512GB की स्टोरेज दी जा सकती है। वहीं, यह हैंडसेट Android 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करेगा।
संभावित कीमत: Moto Edge X30 स्मार्टफोन की कीमत या फीचर को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। लेकिन लीक्स की मानें तो इस अगामी डिवाइस की कीमत 35,000 से 40,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।
10 दिसंबर को लॉन्च होगा यह डिवाइस
आपको बता दें कि मोटोरोला Moto Edge X30 के अलावा Moto G51 को 10 दिसंबर के दिन लॉन्च करने जा रही है। इस डिवाइस की बिक्री Flipkart से की जाएगी। फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को Moto G51 में 6.8 इंच का पंच-होल एलसीडी डिस्प्ले, 8GB रैम और Snapdragon 480+ SOC मिल सकती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी दिए जाने की उम्मीद है।