सेंसेक्स 296 पाइंट टूटकर हुआ बंद, निफ्टी भी 9900 से नीचे

0
788

विदेशी पूंजी की सतत निकासी और उत्तर कोरिया को लेकर बनी तनाव की स्थिति के चलते निवेशकों के बीच बिकवाली का दौर देखने को मिला

नई दिल्ली। भारत के शेयर बाजार के लिए सोमवार का दिन बेहतर साबित नहीं हुआ। सेंसेक्स करीब 296 पॉइंट टूटकर 31626.63 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में 0.93 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

वहीं निफ्टी भी 9900 के बेंच मार्क को बनाए रखने में सफल नहीं हुआ। निफ्टी में 0.92 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और यह करीब 92 पॉइंट टूटकर 9872.60 पर बंद हुआ।

ब्रोकरों के अनुसार विदेशी पूंजी की सतत निकासी और उत्तर कोरिया को लेकर बनी तनाव की स्थिति के चलते निवेशकों के बीच बिकवाली का दौर देखने को मिला। इस वजह से सेंसेक्स पर दबाव देखा गया।

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों में से कोटक महिंद्रा (2.24 फीसदी), ल्यूपिन (2.20 फीसदी), टाटा स्टील (2.20 फीसदी) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.11) के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

बीएसई का टॉप गेनर कोल इंडिया रहा जिसके शेयरों में 1.20 फीसदी का उछाल आया। ICICI बैंक, हिंदुस्तान यूनीलिवर और टीसीएस के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला।

वहीं निफ्टी में टाटा पावर, कोल इंडिया लिमिटेड, बैंक ऑफ बड़ौदा, बजाजा ऑटो के शेयरों में बढ़त देखने को मिली, जबकि अरबिंदो फर्मा, अडानी पोर्ट्स, अंबुजा सीमेंट, कोटक बैंक के शेयरों को झटका लगा।