नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 196 रुपये टूटकर 46,581 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,777 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत भी 146 रुपये घटकर 59,878 रुपये प्रति किलो रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,024 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,767 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 22.30 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।
कॉमेक्स में कमजोरी का असर
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘शुक्रवार को कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस बाजार) में हाजिर सोने का भाव गिरावट के साथ 1,767 डॉलर प्रति औंस रह गया जिससे यहां सोने में नरमी आई।’’
सोना वायदा
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोना 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 47,625 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है। वहीं, गुरुवार को सोने की कीमतों में करीब 1 फीसदी यानी 500 रुपये की गिरावट देखने को मिली थी। इसके अलावा सिल्वर 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 61234 रुपये प्रति किलोग्राम है।
रिकॉर्ड लेवल से सस्ता
साल 2020 की बात करें तो पिछले साल अगस्त में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। आज सोना दिसंबर वायदा MCX पर 47,625 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 8,555 रुपये सस्ता मिल रहा है।