कटरीना कैफ-विक्की की शादी में ड्रोन दिखा तो मार गिराया जायेगा

0
338

मुंबई। कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विकी कौशल (Vicky Kaushal) फाइनली 9 दिसंबर को शादी कर रहे हैं। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की डीएम की चिट्ठी से यह बात साबित हो चुकी है दोनों 9 दिसंबर को सात फेरे लेंगे। यह बात जानकर फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है। लेकिन विकी और कटरीना अपनी शादी को एकदम प्राइवेट रखने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। यहां तक कि उनकी शादी में किसी भी मेहमान या अन्य व्यक्ति को फोटो (Katrina Vicky wedding no photo clause) लेने की इजाजत नहीं होगी।

विकी और कटरीना ने अपनी शादी में आने वाले मेहमानों के लिए ढेर सारी शर्तें रखी हैं और इन्हीं में एक और शर्त जोड़ दी है। ‘इंडियाटुडे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के वेन्यू या इसके आसपास अगर कोई ड्रोन उड़ता दिखा तो उसे मार गिराया जाएगा। ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि शादी से जुड़ी किसी फोटो या वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने से रोका जा सके।

इंटरनैशनल फोटोग्राफर को किया है हायर
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में किसी भी फोटोग्राफर या मेहमान को फोटो लेने की इजाजत नहीं होगी। इस शादी के लिए इंटरनैशनल फोटोग्राफर मारिया टेस्टीनो ही शादी की सारी तस्वीरें और वीडियो शूट करेंगे। कटरीना और विक्की की शादी में किसी भी मेहमान को मोबाइल या कैमरा ले जाने की इजाजत नहीं होगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, सोर्स ने बताया कि विकी कौशल और कटरीना कैफ ने शादी में आने वाले मेहमानों से ‘नो फोटो एनडीए’ क्लॉज भी साइन करवाया है। सोर्स ने बताया कि प्राइवेसी मेनटेन करने के लिए वेन्यू के पास किसी ड्रोन को भी नहीं फटकने दिया जाएगा और अगर कोई ड्रोन नजर आया तो उसे शूट कर गिरा दिया जाएगा।

वहीं विकी और कटरीना ने अपनी शादी के लिए इंटरनैशनल फोटोग्राफर मारिया टेस्टीनो को हायर किया है। वह ही शादी की सारी तस्वीरें और वीडियो शूट करेंगे। कटरीना और विक्की की शादी में किसी भी मेहमान को मोबाइल या कैमरा ले जाने की इजाजत नहीं होगी।

कटरीना और विकी की शादी में पीएमओ से भी पांच अधिकारी शामिल होंगे। उनकी सुरक्षा बड़े पैमाने पर होगी, जिसके लिए पीएमओ द्वारा कलेक्टर ऑफिस से रूट चार्ट भी मंगाया गया है।