दिल्ली सर्राफा/ सोने में गिरावट पर लगा ब्रेक, चांदी 569 रु. महंगी

0
303

नई दिल्ली। Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी और रुपये के मूल्य में गिरावट आने के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 195 रुपये की तेजी के साथ 46,625 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 569 रुपये बढ़कर 61,763 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,194 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें
विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार के आरंभिक कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की गिरावट के साथ 74.55 रुपये प्रति डॉलर रह गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,795 डॉलर प्रति औंस था, जबकि चांदी की कीमत 23.65 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘गुरुवार को कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में सोने की हाजिर कीमत 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,795 डॉलर प्रति औंस हो गया जिससे सोने की कीमतों में मजबूती रही।’’

​सोना वायदा
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे स्थानीय वायदा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव चढ़ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 137 रुपये यानी 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,575 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 3,437 लॉट के लिए कारोबार हुआ। हालांकि, वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,797.20 डॉलर प्रति औंस रह गई।

प्रीकोविड लेवल पर लौटी सोने की मांग
भारत में आर्थिक गतिविधियों में जोरदार उछाल और उपभोक्ता मांग में सुधार के चलते सोने की मांग जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 47 प्रतिशत बढ़कर 139.1 टन हो गई। यह बात वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) ने कही है। डब्ल्यूजीसी के मुताबिक, भारत में सोने की मांग कोविड से पहले के स्तर पर वापस आ गई है और आगे तेजी बनी रहने की उम्मीद है। मूल्य के लिहाज से समीक्षाधीन तिमाही में भारत में सोने की मांग 37 प्रतिशत बढ़कर 59,330 करोड़ रुपये हो गई।