नई दिल्ली। हैंडसेट निर्माता कंपनी Tecno ने अपनी पॉपुलर स्मार्क सीरीज के Tecno Spark 8 स्मार्टफोन के नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है जिसे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ उतारा गया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये नया वेरिएंट तीन कलर वेरिएंट में ग्राहकों को मिल जाएगा।
इस Tecno Mobile फोन में कंपनी ने मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, आइए आपको Tecno Spark 8 के नए 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत और फोन के साथ मिलने वाले लॉन्च ऑफर के बारे में जानकारी देते हैं।
स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.56 इंच एचडी+ डिस्प्ले है, फोन 480 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी25 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल पर 16 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर स्थित है।
बैटरी: फोन में जान फूंकने के लिए 5000 एमएएच की दमदार बैटरी मिलती है।
कनेक्टिविटी: फोन में ब्लूटूथ वर्जन 5, चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट और वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट है।
कीमत
इस Tecno Mobile फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये तय की गई है। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो कंपनी अपने Tecno Spark 8 के साथ ग्राहकों को 799 रुपये की कीमत वाला Bluetooth Earphone और साथ ही वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट की भी सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा टेक्नो स्पार्क 8 स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये और 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को Amazon पर 9628 रुपये में लिस्ट किया गया है।