कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में बुधवार को मिलर्स की लिवाली से धान 100 रुपये और उडद 400 रुपये प्रति क्विंटल उछल गई । ऊंचे भाव पर समर्थन नहीं मिलने से सोयाबीन 300 रुपये और सरसों 200 रुपये प्रति क्विंटल मंदी बिकी। लहसुन 500 रुपये प्रति क्विंटल ढीला रहा। मंडी में सभी जिंसों की मिलाकर करीब 2.50 लाख बोरी की रही। लहसुन की आवक लगभग 12000 कट्टे की रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-
गेहूं मिल क्वालिटी 1950 से 2000 गेहूं टुकड़ी एवरेज 2000 से 2050 गेहूं बेस्ट टुकड़ी 2000 से 2151मक्का 1500 से 1850 जौ 1800 से 2050 ज्वार 1200 से 2000 रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगंधा नया 2400 से 2851 धान (1509 ) नया 2700 से 3100 धान (1718) 2700 से 3381 धान (1121) 3000 से 3400 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन 5200 से 6800 सरसो 7250 से 7601 अलसी 7000 से 7600 तिल्ली 9500 से 11450 रुपये प्रति क्विंटल। मसूर 5000 से 5400, मूंग हरा 6000 से 6500 चना दैशी 4300 से 4700 चना गुलाबी 4400 से 4650 चना मौसमी 4200 से 4600 चना कांटा 4200 से 4500 चना डंकी 4000 से 4350 उड़द पुराना 2000 से 6500 उड़द नया 5500 से 7000 रुपये प्रति क्विंटल।
धनिया पुराना रेनडेमेज 5000 से 6300 धनिया बादामी 6000 से 7100 ईगल 7000 से 7650 रंगदार 7500 से 8200 रुपये प्रति क्विंटल रहा। लहसुन 200 से 5000 ग्वार 5000 से 5600 मैथी 5500 से 6700 कलौंजी 16000 से 18000 रुपये प्रति क्विंटल।