नई दिल्ली । शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। हफ्ते के आखिरी दिन सोना 50 रुपए टूटकर 30,800 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। सोने में यह स्थिति कमजोर मांग के चलते देखने को मिली है। हालांकि वैश्विक स्तर पर सोने में मजबूती देखने को मिली है।
वहीं सुस्त मांग के चलते चांदी भी 200 रुपए कमजोर होकर 40,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई है। चांदी में आई यह गिरावट औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से सुस्त मांग के चलते देखने को मिली है।
वैश्विक स्तर की बात करें तो बीते दिन न्यूयॉर्क एक्सचेंज में सोना 0.50 फीसद के उछाल के साथ 1,297.10 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.27 फीसद के उछाल के साथ 16.98 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गई है।
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 50 रुपए कमजोर होकर क्रमश: 30,800 और 30,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया है। आपको बता दें कि बीते दिन के कारोबार में इसमें 350 रुपए का उछाल देखने को मिला था।
वहीं गिन्नी के भाव 24,700 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बिना किसी परिवर्तन के साथ बंद हुए। साथ ही चांदी के सिक्के 74,000 रुपए खरीद और 75,000 रुपए प्रति 100 पीस बिकवाल के साथ बंद हुए हैं।