जयपुर। राजस्थान ब्यूटी पैजेंट एलीट मिस राजस्थान 2021 सीजन 8 की टॉप 30 फाइनलिस्ट फिनाले के लिए तैयार हैं। गर्ल्स को वर्कशॉप के जरिए ग्रूमिंग, डाइट और फिटनेस की ट्रेनिंग दी गई है। इस दौरान गर्ल्स का ग्लैमरस फोटोशूट भी किया गया। जिसमें राजस्थान की ये लड़कियां काफी बोल्ड नजर आईं। इस दौरान जानी-मानी रैंप वॉक एक्सपर्ट अलेसिया राउत ने सभी गर्ल्स को रैंप वॉक के गुर भी सिखाए।
शो के डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि उदयपुर, जोधपुर, कोटा और जयपुर में आयोजित किए गए ऑडिशंस में गर्ल्स का सिलेक्शन किया गया है। जहां गांव, जिले और कस्बों में गर्ल्स ने ऑडिशंस दिए। कुछ ने टॉप 30 में अपनी जगह भी बनाई। इनको एक्सपर्ट नीरज अधलखा की ओर से फिटनेस और पर्सनालिटी बिल्डिंग पर ट्रेनिंग दी गई।
रविवार से शुरू हुई इस वर्कशॉप में जानी-मानी सेलिब्रिटी ने कंटेस्टेंट्स को फैशन, ग्लैमर, पब्लिसिटी, एटिकेट्स और स्टाइल के टिप्स भी दिए। इस दौरान सभी गर्ल्स ने रिसॉर्ट में ही राजस्थान के जाने -माने डिजाइनर्स मोहित फलोड, आशना वासवानी, हनीत सिंह, नीलगढ़ साड़ी सहित 15 डिजाइनर्स के ब्राइडल, पार्टीवियर और फ्यूजन गारमेंट्स के साथ फोटोशूट करवाया।
टॉप 30 फाइनलिस्ट
मिस एलीट राजस्थान के सीजन-8 लिए प्रदेश से गर्ल्स चुनी गईं, जिनमें वसुधा तिवारी (जयपुर), विशाखा माथुर (जयपुर), कृतिका सोलंकी (भरतपुर), कृतिका स्वणकार (उदयपुर), ममता चौधरी (जयपुर), मेघा श्याम (जयपुर), मुस्कान कामदार (अलवर), मुस्कान खारीवाल (हनुमानगढ़), नव्या तिवारी (बूंदी), निरंजना जांगिड़ (जयपुर), पिया यादव (धौलपुर), प्रियांशी राठौड़ (अजमेर), रेवती उपाध्याय (जयपुर), रूतवी तिवारी (कोटा), सानिया हिसारिया (जयपुर), सुधा पंवार (जोधपुर), सिमरन मोदी (जयपुर), सौम्या गोयल (जयपुर), श्रिष्टि खत्री (बीकानेर), तनु चौधरी (अजमेर), टुबा खान (जयपुर), उपाधि जलोदिया (श्री गंगानगर), आंचल शर्मा (जयपुर), आस्था खंडेलवाल (जयपुर), सपना बुंदेलवाल (जयपुर), भाग्यश्री मुंद्रा (चित्तौरगढ़), चहक भंडुला (कोटा), दिव्यांशी बुगालिया (जयपुर), दिविशा पालीवाल (उदयपुर), ख़ुशी जोधा (सिरोही) शामिल हैं।