नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर यूजर्स की बात मानते हुए इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) में 1.1 अरब डॉलर के शेयर बेच दिए हैं। मस्क ने ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स से पूछा था कि उन्हें टेस्ला के शेयर बेचने चाहिए या नहीं। ट्टिवर यूजर्स ने इसके पक्ष में वोट दिया है। मस्क ने 6.24 डॉलर प्रति कॉन्ट्रैक्ट के भाव पर स्टॉक ऑप्शंस का इस्तेमाल किया।
रेग्युलेटरी फाइलिंग के मुताबिक मस्क ने 21.5 लाख शेयरों के स्टॉक ऑप्शन का इस्तेमाल किया। इसके बाद उन्होंने 934,000 शेयर 1.1 अरब डॉलर में बेच दिए। फाइलिंग के मुताबिक मस्क ने टैक्स चुकाने के लिए शेयरों की बिक्री की है। मस्क को 2012 में स्टॉक ऑप्शन अवॉर्ड मिला था जो अगले साल अगस्त में एक्सपायर होने वाला था। मस्क ने 2016 के बाद पहली बार स्टॉक ऑप्शंस का इस्तेमाल किया है।
टेस्ला के शेयरों में तेजी
टेस्ला के शेयरों में सोमवार और मंगलवार को गिरावट आई थी। इससे मस्क की नेटवर्थ में दो दिन में 50 अरब डॉलर की गिरावट आई थी। लेकिन बुधवार को कंपनी का शेयर 4.3 फीसदी चढ़ गया। इससे मस्क की नेटवर्थ 11.2 अरब डॉलर की तेजी आई। इसके साथ ही उनकी नेटवर्थ 299 अरब डॉलर पहुंच गई है। टेस्ला के शेयर बेचने के लिए मस्क ने ट्विटर पर एक पोल शुरू किया था। 35 लाख यूजर्स ने इसमें हिस्सा लिया था और 58 फीसदी ने इसके पक्ष में वोट दिया था।