रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में बुधवार को धनिया की आवक 9000 बोरी की रही। लिवाली निकलने से धनिया मार्केट 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल उछल गया।
कारोबारी सूत्रों के अनुसार 9 दिवस के लंबे दीपावली अवकाश के बाद बुधवार को मंडी में कारोबार शुरू हुआ। मंडी परिसर में गणपति के पूजन के उपरांत नीलामी कार्य सुबह 11 बजे शुरू हुआ। धनिये की आवक करीब 9000 बोरी के आसपास रही। मुहर्त में धनिया के भाव 100 से 150 रुपये तक तेज खुले।
बाद में 50 से 75 रुपये का करेक्शन देखा गया। नीलामी के अंत में बाजार क्वालिटी अनुसार 50 से 100 रुपये की तेजी पर बंद हुए। मुहर्त के कारण बाजार में तेजी दिखाई दी। बाहरी मांग भी अच्छी बनी रही। मंडी में धनिया की प्रमुख किस्मों के भाव इस प्रकार रहे-
धनिया बादामी 6350 से 6700 रुपये, धनिया ईगल 6750 से 7050 रुपये, धनिया स्कूटर 7150 से 7550 रुपये, धनिया रंगदार कोल्ड क्वालिटी 7800 से 8800 रुपये, धनिया बेस्ट ग्रीन 9000 से 11000 रुपये, धनिया पुराना ओल्ड 6150 से 7100 रुपये प्रति क्विंटल।