नई दिल्ली। Aadhaar Verification:अब लोग अपने आधार का सत्यापन (Aadhaar Verification) ऑफलाइन करा सकते हैं। ऐसा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जनरेट डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित दस्तावेज को शेयर करके हो सकेगा। इस दस्तावेज में धारक को सौंपी गई आधार संख्या के केवल अंतिम चार अंक होंगे। सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों से यह पता चला है।
आधार (प्रमाणीकरण और ऑफलाइन सत्यापन) विनियम-2021 को आठ नवंबर को अधिसूचित किया गया और मंगलवार को इसे आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया। इसमें ई-केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) प्रक्रिया के लिए आधार के ऑफलाइन सत्यापन को सक्षम करने को लेकर एक विस्तृत प्रक्रिया का निर्माण किया गया है।
आधार वेरिफिकेशन के तरीके
यूआईडीएआई ने आधार के ऑनलाइन सत्यापन पर मौजूदा तंत्र के अलावा, क्यूआर कोड सत्यापन, आधार कागजरहित ऑफलाइन ई-केवाईसी सत्यापन, ई-आधार सत्यापन, ऑफलाइन कागज आधारित सत्यापन और समय-समय पर प्राधिकरण द्वारा शुरू किए गए किसी भी अन्य प्रकार के ऑफलाइन सत्यापन को जोड़ा है।