50MP कैमरा एवं फास्ट चार्जिंग से लैस Infinix Note 11S हुआ लॉन्च, जानें कीमत

0
243


नई दिल्ली। इनफीनिक्स ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए नया हैंडसेट- Infinix Note 11S लॉन्च कर दिया है। फोन दो वेरियंट- 4जीबी+64जीबी और 8जीबी+128जीबी में लॉन्च किया गया है। फोन को कंपनी ने थाईलैंड में लॉन्च किया है। इनफीनिक्स का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर से लैस है।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 1080×2460 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.95 इंच का फुल एचडी+ IPS LCD पैनल दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2टीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G96 SoC ऑफर कर रही है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर के साथ दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे लगे हैं। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर किया जा रहा है।

साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करता है। फोन को कंपनी शानदार गेमिंग डिवाइस बता रही है और इसमें खास मॉन्सटर गेमिंग किट भी दिया गया है।

डीटीएस सराउंड वाले ड्यूल स्पीकर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-C, यूएसबी ओटीजी और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।