Volkswagen ने इलेक्ट्रिक कार ID.5 लॉन्च की, 180km/h की टॉप स्पीड

0
206

नई दिल्ली। जर्मन ऑटोमेकर Volkswagen ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार ID.5 को पेश किया है। कंपनी की यह लेटेस्ट EV तीन वेरियंट प्रो, प्रो परफॉर्मेंस और GTX में आती है। कार की रेंज 520km, पावर 295hp और टॉप स्पीड 180km/h है। कंपनी ने इस कार की कीमत 47 हजार पाउंड (करीब 47.8 लाख रुपये) रखी है।

एलईडी हेडलैंप्स और स्लोपिंग रूफलाइन
कार में कंपनी स्कल्पटेड बोनेट, स्लीक मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स ऑफर कर रही है। कार में दी गई हेडलाइट्स चौड़े एयरवेंट्स और लाइट स्ट्रिप्स से कनेक्टेड हैं। कार की साइड्स में आपको ब्लैक्ड-आउट B पिलर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा यहां इंडिकेटर माउंटेड ORVMs और डिजाइनर वील दिए गए हैं। कार के रियर में आपको टॉप पर शार्क फिन ऐंटेना और 3D एलईडी टेललैंप देखने को मिलेगा।

प्रीमियम है कार का इंटीरियर
इस 5-सीटर कार का इंटीरियर भी काफी प्रीमियम और स्पेशियस है। पैनोरमिक सनरूफ से लैस इस कार में ऐंबिएंट लाइटिंग, AR हेडअप डिस्प्ले और 3-स्पोक फ्लैट बॉटम मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग वील दिए गए हैं। डैशबोर्ड पर दिया गया 6.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12 इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम इंटीरियर के लुक के और खास बना देता है।

295hp तक की पावर
ID.5 Pro और Pro Performance में एक मोटर लगा है और ये दोनों 77kWh की बैटरी के साथ आते हैं। प्रो वेरियंट 171hp की पावर देता है और इसे 0-100km/h की रफ्तार पकड़ने में 10.4 सेकंड लगते हैं। वहीं, कार का प्रो परफॉर्मेंस वेरियंट 201hp की पावर के साथ आता है और इसे 0 से 100 की स्पीड पर पहुंचने में 8.4 सेकंड लगते हैं। दोनों कार की रेंज 520km है। बात अगर कार के GTX वेरियंट की करें तो यह 77kWh बैटरी और 295hp की पावर के साथ आता है। इस वेरियंट की अधिकतम रेंज 480km है। VW ID.5 EVs की टॉप स्पीड 180km/h तक है।