रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में सोमवार को धनिया की आवक 3200 बोरी की रही। लिवाली निकलने से धनिया 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल तेज बिका। कारोबारी सूत्रों के अनुसार बाजार 50 से 100 रुपये की तेजी के साथ खुले थे, जो नीलामी के आखिर तक बने रहे। लेवाली जोरदार बनी रही।
आगामी छुट्टियों को देखते हुए व्यापारी अपनी खरीद को पूरी करते नजर आए। मंगलवार से धानमंडी में आठ दिन का दीपावली का अवकाश रहेगा। इसके बाद धानमंडी 10 नवम्बर को खुलेगी। धनिया की विभिन्न किस्मो के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-
धनिया बादामी 6300 से 6650 रुपये, धनिया ईगल 6700 से 7000 रुपये, धनिया स्कूटर 7100 से 7500 रुपये, धनिया रंगदार कोल्ड क्वालिटी 7700 से 8700 रुपये, धनिया बेस्ट ग्रीन 9000 से 11000 रुपये, धनिया पुराना ओल्ड 6100 से 7050 रुपये प्रति क्विंटल ।