सरकारें खजाना भरने में लगी, पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से झुलस रही देश की जनता

0
270

नई दिल्ली/कोटा। देश भर में पेट्रोल-डीजल के दामों में आग हुई है और देश की जनता उसमे झुलस रही है। सरकारी तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दामों में बढ़ोतरी का हवाला देकर देश की जनता की जेबें हल्की करने में लगी हुई हैं। उधर केंद्र एवं राज्य सरकारें अपना खजाना भरने के लिए जनता पर टैक्स का भार डाल कर चैन की नींद सो रही है। राजस्थान में पेट्रोल 122 और डीजल 113 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुँच चुका है। इसके बावजूद गहलोत सरकार जनता को राहत देने के लिए कोरोना काल में बढ़ाया हुआ वैट कम नहीं कर रही है।

सरकारी तेल कंपनियों (Oil PSUs) ने आज फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी की है। इसके बाद श्रीगंगानगर में पेट्रोल 36 पैसे महंगा होकर 121.52 रुपये प्रति लीटर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया है। वही डीजल भी 38 पैसे की छलांग लगाकर 112.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है। कोटा में पेट्रोल के दाम 37 पैसे की बढोत्तरी के बाद 116.11 रुपये और डीजल की कीमत 38 पैसे उछल कर 107.45 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंची है।

दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में रविवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल प्रति लीटर 35 पैसे महंगा हो कर 109.34 रुपये पर पहुंच गया। डीजल भी हर लीटर पर 35 पैसे महंगा हो कर 98.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

राजस्थान में वैट की दरें ज्यादा
राजस्थान में वैट की दर अधिक होने से पेट्रोल और डीजल के दाम ऐतिहासिक उच्चस्तर पर पहुंच गए हैं। राजस्थान में पेट्रोल पर 36 और डीजल पर 26 प्रतिशत वैट है। जो देश में सबसे अधिक है। भाजपा के शासन में पेट्रोल पर 26 और डीजल पर 18 प्रतिशत वैट था। गहलोत सरकार आने के बाद 10 से 12 फीसदी वैट बढ़ाया गया। इससे पेट्रोल पर 38 प्रतिशत और डीजल पर 28 प्रतिशत वैट हो गया। इसके बाद जनता का दबाव बढ़ा तो जनवरी 2021 में मात्र दो प्रतिशत वैट कम किया।

26 दिनों में 8.15 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
सितंबर के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई, वह आज भी जारी है। पेट्रोल की कीमतों में देखें तो बीते 26 दिनों में ही यह 8.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

29 दिनों में 9.45 रुपये महंगा हुआ डीजल
24 सितंबर से यहां जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई वह आज भी नहीं रूकी। पेट्रोल के मुकाबले डीजल ज्यादा महंगा हुआ है। बीते 29 दिनों में ही यह 9.35 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली109.3498.07
मुंबई115.15106.23
चेन्नई106.04102.25
कोलकाता109.79101.19
भोपाल118.07107.50
श्रीगंगानगर 121.52 112.44
कोटा116.11 107.45