जींद। किसानों के लिए अच्छी खबर है। धान ने किसानों को राहत दी है। धान की कीमत में तेजी से उछाल आई है। इस बार खरीफ की फसलों के किसानों को अच्छे भाव मिल रहे हैं। बासमती 1509 धान पिछले साल 1800 से 2200 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही थी। इस समय मंडियों में 1509 धान 2900 से 3200 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है। बासमती 1121 के भाव भी पिछले साल की तुलना में 800 से एक हजार रुपये प्रति क्विंटल किसानों को मिल रहे हैं।
पिछले साल बासमती 1121 धान सीजन की शुरुआत में 2700 से 2800 रुपये बिक रही थी, कुछ समय के लिए भाव 3200 रुपये तक भी पहुंचे थे। लेकिन दोबारा घट गए थे। इस बार भाव 3350 से 3500 रुपये तक शुरुआत में बासमती 1121 धान के मिल रहे हैं।
बुधवार को सफीदों मंडी में बासमती 1121 धान का अधिकतम भाव 3675 रुपये तक पहुंचा। वीरवार सुबह जींद नई अनाज मंडी में 1121 धान की सुबह बोली 3660 रुपये रही। किसानों का कहना है कि कई साल बाद धान के भाव में ऐसी तेजी आई है। जिससे आने वाले दिनों में भाव में और तेजी आने की उम्मीद है।
आढ़तियों का कहना है कि इस बार बासमती धान की मांग अच्छी है। आढ़ती मनीष गोयल ने बताया कि चावल का पुराना स्टाक निकल जाने की वजह से बासमती धान की मांग बढ़ी है। जिससे किसान और आढ़ती दोनों को ही फायदा है।