Drug Case: कैदी नंबर 956 बने आर्यन खान, स्पेशल बैरक में किया शिफ्ट

0
337

मुंबई। ड्रग्स केस में शाहरुख खान का लाडला बेटा आर्यन खान ऑर्थर रोड जेल में है। आर्यन को जेल में आम कैदियों की तरह ही रहना पड़ रहा है। आर्यन का अंडर ट्रायल नंबर N956 है। जेल में किसी अंडर ट्रायल कैदी को उसके नाम से नहीं बल्कि उसके नम्बर से बुलाया जाता है। 

अब खबर है कि जेल में आर्यन खान को आम कैदियों से ज्यादा सुविधाएं मिल रही हैं। आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन की सुरक्षा बढ़ाई गई है। आर्यन को दूसरे कैदियों से अलग एक खास बैरक में रखा गया है। उसे क्रूज ड्रग्स के बाकी आरोपियों से मिलने की इजाजत नहीं दी गई है। आर्यन पर जेल के अधिकारी नजर रख रहे हैं।

दरअसल स्टारकिड को जेल की सामान्य परिस्थितियों और भोजन को अपनाने में कठिनाई हो रही है, आर्यन लगातार तनाव में है, कैंटीन से वह बेहद कम खाना खा रहा है। खाने में वह ज्यादातर बिस्कुट ही खा रहा है ऐसे में जेल के अधिकारियों को उसके स्वास्थ्य की काफी चिंता है।

इससे पहले खबर थी कि जेल में आर्यन खान को उसके घर से 4500 रुपये मनी आर्डर आए हैं, जिससे वो कैंटीन से अपनी पसंद की वस्तु और खाद्य पदार्थ मंगा सकता है। दरअसल जेल प्रशासन घर या बाहर का खाना अदालत के आदेश के बाद ही दे सकती है। आर्यन को जेल का खाना ही दिया जा रहा है, लेकिन वह ज्यादातर खाना नहीं खाता। क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन समेत सभी 6 गिरफ्तार आरोपी अलग-अलग बैरेक में रखे गए हैं। आर्यन फिलहाल घर से लाया हुआ कपड़ा ही पहन रहा है।

जेल में बंद आर्यन खान की लगातर काउंसलिंग की जा रही है। अपनी इस काउंसलिंग के दौरान आर्यन खान ने एनसीबी से कहा कि वो जब जेल से बाहर निकेलेंगे तो वो कमजोर लोगों और गरीबों की मदद करेंगे। आर्यन ने इस दौरान एनसीबी से ये वादा भी किया कि वो ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे वो गलत वजह से चर्चा में आएं। NCB सूत्र ने बताया,  आर्यन ने कहा कि मैं कुछ ऐसा करूंगा जिससे आपको मुझ पर गर्व होगा।

वीडियो कॉल के जरिए बात
जेल प्रशासन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कोरोना काल में किसी भी कैदी को अपने परिवार से मुलाकात करने की इजाजत नहीं है। इसी के तहत आर्यन खान की वीडियो कॉल के जरिए गौरी और शाहरुख खान से बात कराई गई। आर्यन ने जेल के अधिकारियों को अपनी मां गौरी खान का नंबर दिया था।