रिकॉर्ड ऊंचाई पर बाजार, सेंसेक्स 61,817 और निफ्टी 18,500 पर खुले

0
272

मुंबई। हफ्ते के पहले दिन सोमवार को बाजार की शुरुआत रिकॉर्ड स्तर पर हुई। सेंसेक्स 61,817 पर और निफ्टी 18,500 पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 470 पॉइंट चढ़कर 61,780 पर और निफ्टी 150 पॉइंट चढ़कर 18,490 पर कारोबार कर रहा है।

बाजार को मेटल शेयर्स का सपोर्ट मिल रहा है। NSE पर मेटल इंडेक्स 3% से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। ऑटो, IT शेयर्स में भी तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 24 शेयर में खरीदारी और 6 शेयर में बिकवाली देखने को मिल रही है। जिसमें ICICI बैंक और इन्फोसिस के शेयर 2% से ज्यादा और टाटा स्टील, टाइटन के शेयर 1% से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं एशियन पेंट्स के शेयर में 1% की कमजोरी है।

BSE पर 3,100 शेयर्स में कारोबार हो रहा है। जिसमें 2,014 शेयर्स बढ़त के साथ और 926 शेयर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पहली बार 275 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 568 पॉइंट यानी 0.94% चढ़कर 61,305 पर और निफ्टी 176 पॉइंट यानी 0.97% की तेजी के साथ 18,338 के स्तर पर बंद हुआ था ।

अमेरिका के शेयर बाजार के हाल
इससे पहले अमेरिका के शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 1.09% चढ़कर 35,294 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.50% की बढ़त के साथ 14,897 और S&P 500 0.75% चढ़कर 4,471 पर बंद हुआ।