जीटी सीरीज़ में नया रियलमी जीटी नियो 2 5G लाॅन्च

0
242

कोटा। 5जी इनेबल्ड स्मार्टफोन लाॅन्च करने वाले भारत के टेक्नाॅलाॅजी ब्रांड, रियलमी ने आज अपनी जीटी सीरीज़ में नया सदस्य, रियलमी जीटी नियो 2 5जी (New Realme GT Neo 2 5G Launch )प्रस्तुत किया। यह परफेक्ट बैलेंस प्रदान करने वाला प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन है। जिसमें जीटी अत्याधुनिक टेक्नाॅलाॅजी का प्रतीक है।

इस ब्रांड ने एंटरटेनमेंट एवं गेमिंग की श्रेणियों में नए आकर्षक उत्पादों को प्रस्तुत किया, जिनमें रियलमी 4के स्मार्ट टीवी गूगल स्टिक, रियलमी ब्रिक ब्लूटूथ स्पीकर और रियलमी गेमिंग एक्सेसरीज़ शामिल हैं।

लाॅन्च के बारे में माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट, रियलमी ने कहा, जीटी सीरीज़ में रियलमी जीटी नियो 2 5जी शामिल करने के साथ, हम अपने यूज़र्स को सर्वश्रेष्ठ प्रोसेसर और अत्याधुनिक टेक्नाॅलाॅजी प्रदान कर रहे हैं।’’

कार्ययोजना के तहत रियलमी स्मार्ट 4के गूगल टीवी स्टिक, रियलमी ब्रिक ब्लूटूथ स्पीकर और गेमिंग एक्सेसरीज़ के साथ अपने एआईओटी उत्पादों का विस्तार कर रहे हैं। रियलमी जीटी नियो 2 5जी एक प्रीमियम मिड-रेंजर है, जो परफेक्ट बैलेंस प्रदान करता है। यह क्वालकोम स्नैपड्रैगन 870 5जी प्रोसेसर द्वारा पाॅवर्ड है। यह शक्तिशाली परफाॅर्मेंस और स्थिर अनुभव प्रदान करता है। इ

सके प्रोसेसर में सभी एन्ड्राॅयड स्मार्टफोंस में सर्वाधिक सीपीयू क्लाॅक स्पीड है और यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा एंटुटु स्कोर प्रदान करता है। इसमें 120 हटर््ज़ का ई4 एमोलेड डिस्प्ले है, जो रियलमी का पहला एचडीआर 10$ डिस्प्ले है। यह सर्वश्रेष्ठ डिस्प्ले, सर्वाधिक निरंतर टच सैंपलिंग दर और 1300 निट्स के साथ सेगमेंट में सर्वाधिक पीक ब्राईटनेस प्रदान करता है, जिससे यूज़र्स तेज धूप में भी स्क्रीन को स्पष्ट देख पाते हैं।