आर्यन खान को अब 20 अक्टूबर तक रहना होगा जेल, बेल पर फिर टली सुनवाई

0
284

मुंबई। क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर मुंबई के सेशंस कोर्ट में गुरुवार को फिर से सुनवाई हुई। जिसके बाद जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद अदालत ने फैसला 20 अक्टूबर तक सूरक्षित रख लिया है। आर्यन खान की ओर से अमित देसाई और सतीश मानशिंदे, जबकि एनसीबी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) अनिल सिंह ने दलीलें पेश की।

बता दें कि आर्यन खान को एक बार फिर से अगले कुछ दिन जेल में ही बिताने पड़ेंगे। अभी तक जहां आर्यन की याचिका खारिज हो जाती थी तो वहीं इस बार आर्यन की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा गया है। 20 अक्टूबर को आर्यन केस में फैसला सुनाया जाएगा। यानी 6 दिनों तक आर्यन खान समेत अन्य आरोपी जेल में ही रहेंगे।

आर्यन के वकील ने जमानत के लिए अपनी दलीलें पेश कीं। इस दौरान उन्होंने सौविक चक्रवर्ती के मामले का हवाला देते हुए कहा कि चार्जशीट पेश होने के तुरंत बाद सौविक को जमानत मिल गई थी। ऐसे में उनके मुवक्किल को भी जमानत मिल जानी चाहिए। 

आर्यन की जमानत याचिका दोबारा शुरू होने पर एनसीबी ने कोर्ट से कहा कि आर्यन खान अक्सर ड्रग्स का सेवन करता है और हमारे पास इसके सबूत हैं। एनसीबी ने कहा कि उनके पास मौजूद सबूत बताते हैं कि शाहरुख का बेटा आर्यन अक्सर प्रतिबंधित ड्रग्स का इस्तेमाल करता था और ऐसा वो कई साल से कर रहा है।