WhatsApp स्टिकर्स से दें अपनों को दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं

0
237

नई दिल्ली। आज Durga Ashtami है। इस खास दिन पर मां दुर्गा की पूजा की जाती है। साथ ही नवरात्रि का हवन भी होता है। अगर आप इस खास अवसर पर अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो आप WhatsApp Stickers का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस खबर में हम आपको वाट्सऐप स्टिकर डाउनलोड से लेकर सेंड करने तक का तरीका बताएंगे। आइए जानते हैं…

ऐसे डाउनलोड करें वाट्सऐप स्टिकर

  • WhatsApp ओपन करें और किसी की भी चैट विंडो में जाएं
  • इसके बाद टाइपिंग एरिया में दिए गए Smiley आइकन पर क्लिक करें। यहां आपको मौजूदा स्टिकर पैक मिल जाएंगे
  • इसके बाद स्टिकर आइकन पर क्लिक करें। यहां आपको ‘+’ आइकन पर टैप करना है और ये आइकन स्टिकर सेक्शन में टॉप-राइट कॉर्नर में स्थित है
  • ‘+’ आइकन पर क्लिक करने के बाद आप जब स्क्रॉल डाउन करेंगे तो आपको Get more stickers का विकल्प मिलेगा। इस पर टैप करें
  • अब आपको Google Play Store पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा
  • यहां आप Durga Puja stickers for WhatsApp सर्च करें। इसके बाद इन्हें डाउनलोड करें
  • जब आप इसे ओपन करेंगे तो आपको add to WhatsApp का विकल्प मिलेगा। इस पर टैप कर दें
  • इसके बाद आप WhatsApp पर वापस जाएं और स्टिकर अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को भेज दें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WhatsApp ने कुछ समय पहले अपने यूजर्स के लिए एक खास फीचर पेश किया था, जिसका नाम Mute Video है। इस फीचर की खूबी है कि यूजर्स वीडियो भेजने से पहले उसकी आवाज को बंद कर सकते हैं। यानी कि जब वीडियो दूसरे यूजर को मिलेगी तो उसमें कोई आवाज नहीं होगा। कंपनी का कहना है कि यह म्यूट वीडियो फीचर यूजर्स के बहुत काम आएगा।