नई दिल्ली/कोटा। पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) में लगातार तेजी आ ही रही है। पिछले दस दिन में राजस्थान में पेट्रोल 3.57 रुपये और डीजल 3.63 रुपये महंगा हो चुका है। आज भी सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने आज डीजल के दाम में प्रति लीटर 35 पैसे की तगड़ी बढ़ोतरी की। पेट्रोल भी (Petrol Price) 30 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया गया।
दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में सोमवार को एचपीसीएल (HPCL) के पंप पर पेट्रोल प्रति लीटर 104.44 रुपये पर चला गया। इसी दिन डीजल भी छलांग लगा कर 93.18 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 31पैसे महंगा होकर 116.39 रुपये और डीजल 38 पैसे बढ़कर 107.15 रुपये प्रति लीटर हो गया। इसी तरह कोटा में पेट्रोल 32 पैसे बढ़कर 110.98 रुपये और डीजल 38 पैसे तेज होकर 102.16 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा।
प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम | पेट्रोल रुपये/लीटर | डीजल रुपये/लीटर |
दिल्ली | 104.44 | 93.18 |
मुंबई | 110.38 | 101.00 |
चेन्नई | 101.76 | 97.56 |
कोलकाता | 105.05 | 96.24 |
भोपाल | 112.96 | 102.25 |
श्रीगंगानगर | 116.39 | 107.15 |
कोटा | 110.98 | 102.16 |