सेंसेक्स 60 हजार के करीब खुला, निफ्टी 17,861 के स्तर पर

0
246

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार की बुधवार को मजबूत शुरुआत हुई। सेंसेक्स 59,942 पर और निफ्टी 17,861 के स्तर पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 90 पॉइंट चढ़कर 59,830 पर और निफ्टी 30 पॉइंट चढ़कर 17,850 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में 22 शेयर्स बढ़त के साथ और 8 शेयर्स कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जिसमें बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर में 1% से ज्यादा की तेजी है। वहीं डॉ. रेड्डीज के शेयर में करीब आधा पर्सेंट की कमजोरी देखने को मिल रही है।

BSE पर 2,374 शेयर्स में कारोबार हो रहा है। जिसमें 1,838 शेयर्स बढ़त के साथ और 470 शेयर्स लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 266 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 445 पॉइंट यानी 0.75% बढ़कर 59,744 पर और निफ्टी 131 पॉइंट यानी 0.74% की तेजी के साथ 17,822 पर बंद हुआ था।