मुंबई। घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को हरे निशान पर खुले।बीएसई का सेंसेक्स 378 पॉइंट की मजबूती के साथ 59,143 पॉइंट पर खुला। निफ्टी ने भी 83 पॉइंट की बढ़त के साथ 17,615 पॉइंट पर ठोस शुरुआत दी। सेंसेक्स 645.5 अंक यानी 1.10% उछलकर 59,411.08 पर और निफ़्टी 176.30 (1.01%) बढ़कर 17,708.35 पर कारोबार कर रहा है।
शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी
सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में खुले। निफ्टी का पीएसयू सरकारी बैंकों का इंडेक्स लगभग डेढ़ पर्सेंट मजबूत रहा। शुरुआती ट्रेडिंग में एफएमसीजी सेक्टर इंडेक्स में हल्की सी कमजोरी दिख रही थी। जहां तक एशियाई बाजारों की बात है तो वे सोमवार को मजबूती के साथ खुले थे। लेकिन चीन में रियल एस्टेट दिग्गज चाइना एवरग्रांड को लेकर अनिश्चितता के चलते उन्होंने शुरुआती बढ़त खो दी।
पॉलिसी रेट को लेकर RBI का रुख अहम
जानकारों के मुताबिक इस हफ्ते बाजार की चाल ब्याज दरों पर रिजर्व बैंक के फैसले, मैक्रो इकोनॉमिक डेटा और ग्लोबल ट्रेंड से तय होगी। पिछले कुछ महीनों से शानदार परफॉर्मेंस दे रहे शेयर बाजार में इस हफ्ते करेक्शन होने के संकेत नजर आ रहे हैं। मार्केट पार्टिसिपेंट्स की नजर शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों के इनफ्लो पर भी रहेगी।
गिरावट के साथ बंद हुआ था घरेलू बाजार
पिछले हफ्ते घरेलू बाजार के अहम शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स में 1,282.89 पॉइंट यानी 2.13% का करेक्शन हुआ था। शुक्रवार को यह लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ था।