श्रीगंगानगर में पेट्रोल 26 पैसे बढ़कर 114 रुपये के पार, डीजल भी महंगा हुआ

0
348

नई दिल्ली/कोटा। कच्चा तेल 80 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंचने से डीजल-पेट्रोल के दाम (Diesel Petrol Price) सरपट भागने लगे हैं। रविवार को फिर लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) में बढ़ोतरी हुई।

सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने आज डीजल के दाम में प्रति लीटर 30 पैसे की बढ़ोतरी की, वहीं पेट्रोल भी (Petrol Price) 25 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया।

दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में रविवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल प्रति लीटर 102.39 रुपये पर चला गया। इसी दिन डीजल भी छलांग लगा कर 90.77 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 26 पैसे बढ़कर 114.25 रुपये और डीजल 32 पैसे महंगा होकर 104.55 रुपये प्रति लीटर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। कोटा में पेट्रोल का दाम 26 पैसे तेज होकर 108.83 और डीजल की कीमत 32 पैसे उछल कर 99.56 रुपये प्रति लीटर हो गई।

5 दिन में 1.20 पैसे महंगा हो चुका है पेट्रोल
इस सप्ताह काफी दिनों के बाद पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में बढ़ोतरी हुई है। दरअसल, पिछले मंगलवार से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई, वह आज भी नहीं थमी है। पेट्रोल की कीमतों में देखें तो पिछले पांच दिनों में ही यह 1.20 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

आठ दिनों में 2.15 रुपये महंगा हुआ डीजल
कारोबारी लिहाज से देखें तो पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना (Manufacturing of Diesel) महंगा पड़ता है। लेकिन भारत में खुले बाजार (Retail Market) में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। हालांकि बीते आठ कारोबारी दिनों में देखें तो पेट्रोल के मुकाबले डीजल ज्यादा महंगा हुआ है। इतने दिनों में ही यह 2.15 रुपये महंगा हा गया है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली102.3990.77
मुंबई108.4398.48
चेन्नै100.0195.31
कोलकाता103.0793.87
भोपाल110.8899.73
श्रीगंगानगर 114.25 104.55