नयी दिल्ली। खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि दाल उद्योग की मूल्य-श्रृंखला प्रतिभागियों ने विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर अब तक 30.97 लाख टन दालों का भंडार घोषित किया है। मंत्रालय के अनुसार इस डेटा का उपयोग प्रमुख जिंसों की किफायती दरों पर आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है।
अमेरिकी अस्पताल स्काई डाइविंग से 10 गुना खतरनाक, मेडिकल लापरवाही से 200 में एक की मौत.. इसलिए जरूरी है आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन
मंत्रालय ने जुलाई में भण्डार धारकों, मिल मालिकों, आयातकों और डीलरों जैसे विभिन्न भंडार धारकों को किसी भी दी गयी तारीख पर अपने पास मौजूद भंडार की जानकारी देने के वास्ते https://fcainfoweb.nic.in/psp पोर्टल तैयार किया है।
दालों की बढ़ती कीमतों और जमाखोरी पर अंकुश लगाने के उपायों के हिस्से के रूप में यह पोर्टल शुरू किया है। मंत्रालय के अनुसार, ‘‘पोर्टल पर 20 सितंबर, 2021 तक कम से कम 11,635 स्टाकिस्टों ने 30,97,694.42 मीट्रिक टन दालों के भंडार की घोषणा करते हुए पंजीकरण कराया है।’’
उपभोक्ता मामले विभाग देश भर में किसी विशेष दाल की उपलब्धता में किसी भी अपेक्षित कमी के बारे में भी जानकारी देता है ताकि सरकार तत्काल कोई कदम उठा सके।