सिन्धु यूथ सर्किल ने लगाया निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर
कोटा। सिंधु यूथ सर्किल एवं कोटा डायग्नोस्टिक सेंटर की ओर से श्री आनंदपुर दरबार साहिब न्यू कॉलोनी कोटा मे निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शुगर कोलोस्ट्रोल, ब्लड प्रेशर आदि की जांच फ्री की गई।
सिंधु युथ सर्किल के अध्यक्ष जितेंद्र वाधवानी एवं सचिव दीपक राजानी ने बताया कि शिविर में मुख्य रूप डॉ. रामपाल, डॉ.यश भार्गव, डॉ. शिवांगी ठक्कर, डॉ. दीपक मित्तल, डॉ. पुनीत सिंघवी, डॉ. दित मोहन गर्ग एवं डॉ.अनुज खन्डेलवाल, ने शिविर में आए सभी को निशुल्क परामर्श दिया।
मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा समाज सेवा में प्रदेश में अव्वल है। यहां के व्यापारी, उद्यमी और सभी सामाजिक संस्थाएं सदैव सेवा के तत्पर रहते है।
इस अवसर पर सिन्धु युथ सर्किल द्वारा कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी का कोरोना काल मे की गई जनसेवा, राशन एवं भोजन वितरण एवं व्यापारिक औद्योगिक संस्थाओं एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा लगातार वैक्सीनेशन कैंप आयोजित करवाए जाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने पर सिन्धु युथ सर्किल की ओर से शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।