नई दिल्ली। iQOO Z5 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन दो कलर ऑप्शन Arctic Dawn और Mystic Space में आता है। iQOO Z5 स्मार्टफोन की थिकनेस 3.94mm है। जबकि फोन में एक 3.9mm का मिडिल पंच-होल दिया गया है। iQOO Z5 5G स्मार्टफोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 23,990 रुपये में पेश किया गया है। जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 26,990 रुपये में आएगा। फोन की बिक्री 3 अक्टूबर से शुरू होगी।
ऑफर्स: ग्राहक फोन को iQOO.com और ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीद पाएंगे। HDFC कार्ड से IQOO Z5 5G स्मार्टफोन को खरीदने पर 1,500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 1,500 रुपये का Amazon कैशबैक ऑफर दिया जाएगा फोन की खरीद पर 6 माह तक स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा मिलेगी। साथ ही फोन को 9 माह के नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर खरीदा जा सकेगा।
स्पेसिफिकेशन्स: iQOO Z5 स्मार्टफोन में 6.67 इंच की FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। जिसका स्क्रीन रिफ्रेश्ड रेट 120Hz है। इसके अलावा फोन में 240Hz टच सैंपलिंग रेट और HDR10 सपोर्ट दिया गया है। फोन में प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर Qualcomm Snapdragon 778G चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
5000mAh की बैटरी: पावर बैकअप के लिए iQOO Z5 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। जिसे 44W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। फोन में 4GB एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट के साथ आता है। फोन अल्ट्रा गेम मोड 2.0 सपोर्ट के साथ आता है। फोन में सराउंड साउंड के साथ ड्यूल स्पीकर दिया गया है। अगर फोटोग्रॉफी की बात करें, तो iQOO Z5 5G स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमर 64MP का है। इसके इलावा 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक मैक्रो कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।