मुंबई। बुधवार को बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बढ़त के साथ खुले बाजार लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 78 पॉइंट गिरकर 58,927 पर और निफ्टी 15 पॉइंट फिसलकर 17,546 पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स 59,166 पर और निफ्टी 17,580 पर खुला था।
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 16 शेयर्स बढ़त के साथ और 14 शेयर्स कमजोरी के साथ बंद हुए। जिसमें टेक महिंद्रा के शेयर में 3.63% और M&M के शेयर में 1.92% की तेजी रही। वहीं HDFC के शेयर में 1.39% की गिरावट देखने को मिली।
2,101 शेयर्स बढ़त के साथ बंद हुए
BSE पर 3,403 शेयर्स में कारोबार हुआ। जिसमें 2,101 शेयर्स बढ़त के साथ और 1,137 शेयर्स लाल निशान में कारोबार करते दिखे। इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 258 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।
BSE पर 321 शेयर्स में अपर सर्किट लगा
BSE पर कारोबार के दौरान 222 शेयर्स 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर और 18 शेयर्स 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार करते दिखे। इसके अलावा 363 शेयर्स में अपर सर्किट लगा तो वहीं 161 शेयर्स में लोअर सर्किट लगा। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 514 पॉइंट चढ़कर 59,005 पर और निफ्टी 165 पॉइंट चढ़कर 17,562 पर बंद हुआ था।