WhatsApp पर बदलेगा वीडियो भेजने का तरीका, ग्रुप कॉलिंग होगी आसान

0
206

नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) को Telegram और Signal जैसे ऐप्स से टक्कर मिल रही है। ऐसे में कंपनी के लिए नए फीचर्स लाना और भी जरूरी हो गया है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी एक व्हाट्सएप फीचर ला रही है जो फोटो को स्टिकर के रूप में भेजने की सुविधा देगा। अब एक ताजा रिपोर्ट ने दो नए व्हाट्सएप फीचर्स की की जानकारी दी है जो व्हाट्सएप बीटा चैनल पर रोल आउट किए जा रहे हैं।

नए व्हाट्सएप वीडियो कंट्रोल
पहला फीचर नए व्हाट्सएप वीडियो कंट्रोल्स (WhatsApp Video Controls) हैं, जो व्हाट्सएप के iOS बीटा पर उपलब्ध हैं। इसके तहत मैसेजिंग ऐप के इंटरफेस में कुछ बदलाव किए गए हैं, जो व्हाट्सएप पर वीडियो भेजते समय दिखाई देंगे। वर्तमान समय में अगर आप 6 सेकेंड से छोटा वीडियो भेजते हैं तो आपको GIF में कन्वर्ट करने का एक बटन दिखाई देता है। अगर वीडियो 6 सेकेंड से ज्यादा का है, तो सिर्फ Send बटन दिखाई देगा।

अब आईओएस बीटा ऐप में एक व्हाट्सएप अपडेट रोल आउट किया गया है जो वीडियो पर ज्यादा कंट्रोल दे रहा है। नए यूजर इंटरफेस में वीडियो भेजते समय GIF टॉगल बटन के विपरीत दिशा में एक बटन होगा, जो वीडियो म्यूट करने के लिए बना है। वीडियो म्यूट बटन के ठीक बगल में एक टाइल होगा, जो वीडियो के साइज और लेंथ की जानकारी देता है। WABetaInfo के मुताबिक, हर बार जब कोई यूजर वीडियो एडिट करेगा, तो वीडियो का साइज और लेंथ तुरंत अपडेट हो जाएगी।

व्हाट्सएप ग्रुप कॉल शॉर्टकट
दूसरा फीचर WhatsApp Group Call Shortcuts हैं, जो व्हाट्सएप के Android बीटा पर उपलब्ध हैं। मैसेजिंग ऐप ने अपने ग्रुप कार्ड सेक्शन में ग्रुप वॉइस कॉल और ग्रुप वीडियो आइकन जोड़े हैं। दिलचस्प बात यह है कि ये शॉर्टकट व्यक्तिगत चैट के लिए पहले से ही उपलब्ध थे। आसान शब्दों में समझें तो नए फीचर के आ जाने के बाद अगर आप व्हाट्सएप ओपन करके ग्रुप के DP पर टैप करेंगे तो कॉलिंग के ऑइकन ठीक नीचे दिखने लगेंगे। इसके लिए आपको ग्रुप के भीतर जाने की जरूरत नहीं होगी।