टाटा सफारी गोल्ड एडिशन भारत में हुआ लांच, जानिये कीमत और खासियत

0
218

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने देश में फ्लैगशिप एसयूवी, सफारी के एक्सक्लूसिव गोल्ड एडिशन लॉन्च कर दिए हैं। टाटा सफारी गोल्ड एडिशन (Tata Safari Gold Edition) की कीमत 21.89 लाख रुपये है। नया एक्सक्लूसिव एडिशन दो खास कलर ऑप्शन- व्हाइट गोल्ड और ब्लैक गोल्ड में पेश किया गया है। व्हाइट गोल्ड प्रीमियम फ्रॉस्ट व्हाइट रंग से लिया गया है, जिसमें काले और सफेद रंग के अपोजिट फिनिश है। इस वेरिएंट में ब्लैक रूफ है जो इसे यूनिक डुअल-टोन लुक देती है। इसे जोड़ने पर, वाहन को मोंट ब्लांक मार्बल फिनिश मिड पैड के साथ बहुत ही छोटा सुनहरा टच मिलता है।

ब्लैक गोल्ड एडिशन कॉफी बीन से प्रेरित ब्लैक एक्सटीरियर के साथ-साथ रेडिएंट गोल्ड एक्सेंट के साथ आता है। ब्लैक गोल्ड के अंदरूनी हिस्से पूरे केबिन में डार्क मार्बल फिनिश मिड पैड और गोल्डन ट्रीटमेंट के कॉम्बिनेशन के साथ दी गई है एक्सटीरियर के गोल्ड टच परफेक्ट कॉम्बिनेशन देते हैं। सफारी के नए गोल्ड एडिशन में 18 इंच के चारकोल ब्लैक अलॉय व्हील हैं।

टाटा सफारी गोल्ड एडिशन के इंटीरियर में ऑयस्टर व्हाइट डायमंड क्विल्टेड – ओरिजिनल लेदर सीटें, पहली और दूसरी दोनों पंक्तियों में वेंटिलेशन, वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, और वाईफाई पर एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले जैसी प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। Tata Safari Gold Edition दुबई में VIVO IPL 2021 में सार्वजनिक रूप से दिखाई देगी।

टाटा मोटर्स ने इस सीजन में ‘सफारी गोल्ड हिट चैलेंज’ भी पेश किया है। जिसके तहत जब भी कोई बल्लेबाज छक्का मारता है और गेंद कार या कार के डिस्प्ले पोडियम या सफारी #गोल्ड एलईडी कमर्शियल बोर्ड पर गिरती है, तो टाटा मोटर्स अक्षय पात्र फाउंडेशन को 2 लाख रुपये की राशि का योगदान देगा, जो एक एनजीओ है और पूरे भारत में कोविड-19 राहत की दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।

सफारी गोल्ड एडिशन 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन द्वारा संचालित है जो 170bhp की पावर और 350Nm का टार्क पैदा करती है। इसे Hyundai से प्राप्त 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। टाटा का क्रायोटेक डीजल इंजन क्रायोजेनिक रॉकेट इंजन से प्रेरित बताया जा रहा है। इसमें कम घर्षण वाल्व ट्रेन आर्किटेक्चर और कड़े उत्सर्जन स्टैंडर्ड को पूरा करने के लिए एक उन्नत ईजीआर (एग्जॉस्ट गैस रीसर्क्युलेशन) है।