कोटा। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए ख्यातिप्राप्त रिलायबल इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने जेईई-मेन के परिणामों में श्रेष्ठता साबित की है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन की आल इंडिया रैंक व जेईई-मेन सेशन-4 के जारी परिणामों में रिलायबल के दो स्टूडेंट्स ने टॉप-100 में स्थान बनाया है। टॉप-200 में रिलायबल के आठ तथा टॉप 500 में रिलायबल के 21 स्टूडेंट्स शामिल हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स जेईई-एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई किए गए हैं।
संस्था के छात्र कुशाग्र गुप्ता ने आल इंडिया रैंक-72 प्राप्त की है। कुशाग्र ने फिजिक्स में 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया। इसके साथ ही अंकन सरकार ने आल इंडिया रैंक 92 प्राप्त की है तथा मैथ्स में 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। संस्था के अंकित चौधरी ने एआईआर-120, साथ ही जैनिश जैन ने एआईआर-120,प्रणव जैन ने एआईआर-123, उज्जयन पाल ने एआईआर-141, अरनव पाति ने एआईआर-184 तथा नवनीत राज ने एआईआर-186 प्राप्त की है।
.
एडवांस्ड की कटऑफ
रिजल्ट में शीर्ष 2.50 लाख विद्यार्थियों को जेईई-मेन के आधार पर एडवांस्ड देने के लिए पात्र घोषित किया गया, जिसमें सामान्य श्रेणी की 87.8992241, ईडब्ल्यूएस की 66.2214845, ओबीसी की 68.0234447, एससी की 46.8825338, एसटी की 34.6728999 कटऑफ एनटीए स्कोर पर्सेन्टाइल रही। सामान्य श्रेणी के लगभग 1,01,250, सामान्य ईडब्ल्यूएस के 25 हजार, ओबीसी के 67500, एससी के 37500 तथा एसटी के 18750 विद्यार्थी शामिल हैं।