कोटा। मल्टी ब्राण्ड टू व्हीलर ई-मोबिलिटी कंपनी इलेक्ट्रिक वन मोबिलिटी इंडिया प्रा. लि. ने आज फ्रैंचाइजी के लिए राजस्थान में विस्तार करने की अपनी योजनाओं की घोषणा की है। यह कदम भारत के तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में बड़ी हिस्सेंदारी हासिल करने की कंपनी की मजबूत रणनीति के अनुरूप है।
कंपनी टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक परिवहन के लिये भारत के पहले प्रभावशाली इकोसिस्टम की पेशकश करती है। विकास योजनाओं पर कंपनी के फाउंडर अमित दास ने कहा, ‘टेक्नोलॉजी और पर्यावरणीय समस्याओं से निपटने के लिए ऑटोमोटिव उद्योग तेजी से विकसित हो रहा है।
इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की पेशकश स्वच्छ ऊर्जा के तौर पर हुई थी, क्योंकि वे कम उत्सर्जन करते हैं और लंबे समय से ओईएम की व्यवसाय रणनीतियों का अभिन्न हिस्सा बने हुए हैं। इलेक्ट्रिक वन को 5000 से ज्यांदा डीलरशिप आवेदन मिले हैं और साल के अंत तक 100 और आउटलेट्स खोलने की योजना हैं।