कोटा संभाग में आज से कई इलाकों भारी बारिश की संभावना

0
253

कोटा। माैसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के ऊपर लाे-प्रेशर एरिया के असर से आज से काेटा संभाग में मानसून सक्रिय हाेगा। संभाग में इसके असर से कहीं भारी और कहीं अतिभारी बारिश की संभावना है। इसका असर चार-पांच दिन बना रहेगा। मंगलवार काे अधिकतम पारा 31.8 और न्यूनतम 25.8 डिग्री रहा।

माैसम विभाग के अनुसार पिछले एक दशक में वर्ष 2019 में अगस्त के महीने में सर्वाधिक बारिश 546.8 एमएम हुई है। जबकि सबसे कम 202.3 एमएम बारिश अगस्त 2017 में हुई है। माैसम विभाग के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र अगले 48 घंटे में छत्तीसगढ़, मप्र. से होते हुए पूर्वी राजस्थान की ओर बढ़ने की संभावना है। इसका असर बुधवार से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में होगा।