Realme GT Neo 2 गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, जानिए फीचर्स

0
284

नई दिल्ली। Realme GT Neo 2 को लेकर बाजार में खबरें आने लगी हैं। यह कंपनी का अगला स्मार्टफोन हो सकता है। इस फोन का टीजर जारी किया गया है। Realme GT Neo 2 को सर्टिफिकेशन वेबसाइट Geekbench पर देखा गया है। यहां से फोन के कुछ फीचर्स की जानकारी मिली है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। Realme GT Neo 2 की रिपोर्ट्स से यह पता चला है कि इस फोन में 64MP कैमरा और पंच-होल डिस्प्ले दिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Realme GT Neo 2 का मॉडल नंबर RMX3370 है। यह स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। साथ ही इसमें 12 जीबी की रैम दी जाएगी। साथ ही यह भी पता चला है कि फोन एंड्रॉइड 11 पर काम करेगा। लॉन्च डेट की बात करें तो इसे सितंबर महीने में ही लॉन्च किए जाने की संभावना है। वेबसाइट पर Realme GT Neo 2 को सिंगल कोर में 4,678 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 12,690 प्वाइंट मिले हैं।

Realme GT Neo 2 के संभावित फीचर्स:
लीक रिपोर्ट से पता चला है कि Realme GT Neo 2 में 6.62 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। यहां ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2MP का सेंसर होगा। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिए जाने की संभावना है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।