उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में अब ले सकेंगे भगवान शिव की भस्म आरती का आनंद

0
381

उज्जैन। कोरोना महामारी के कारण प्रवेश पाबंदियों के 18 महीने बाद शनिवार को महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती आम श्रद्धालुओं के लिए खोली जाएगी। कोविड-19 महामारी के कारण, आम भक्तों के लिए भस्म आरती को देखने के लिए प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। शनिवार को भगवान शिव की विशेष भस्म आरती होगी, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु शामिल होंगे।

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी बाला गुरु ने कहा, ‘यह खुशी की बात है कि भगवान शिव की भस्म आरती 18 महीने बाद जनता के लिए खोली जाएगी। यह भक्तों के लिए वास्तव में खुशी का, बहुत बड़ा अवसर है। मैं धन्यवाद देना चाहता हूं। इसके लिए सभी भक्त और जिला प्रशासन का।