NEET में 30 लाख रुपए लेकर सलेक्शन की गारंटी देने वाले पकड़े

0
368

अजमेर/ कोटा। अजमेर पुलिस ने नीट / जे.ई.ई./ कॉमेड परीक्षा में तीस लाख रुपए लेकर फर्जी परीक्षार्थियों को बैठाकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलसा किया है। इस मामले में जयपुर में 17 लाख रुपए की डमी राशि लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया और बाद में दो आरोपियों को दिल्ली व कोटा से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डॉक्यूमेंट समेत अन्य सामान भी बरामद किया है। अब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

अजमेर IGP एस. सैंगाथिर ने बताया कि नीट / जे.ई.ई. / कॉमेड परीक्षा में कमजोर परीक्षार्थियों की जगह फर्जी परीक्षार्थियों को बैठाकर परीक्षा दिलाने की सूचना मिली थी। दावा किया गया था कि एग्जाम क्लियर करवा मनचाहे कॉलेज में एडमिशन दिला देंगे। मामला सामने आने के बाद इसकी जांच एएसआई पवन कुमार जिम्मेदारी सौंपी।

इस मामले की जब पुलिस ने जांच शुरू कि तो कुछ मोबाइल नंबर सामने आए। यह मोबाइल नम्बर होलावास (बानसूर-अलवर) निवासी अर्पित स्वामी, विकास विहार (उत्तम नगर-वेस्ट दिल्ली) निवासी गजेन्द्र स्वामी उर्फ राहुल, महावीर नगर-2, ब्रह्मानंद दाधीच (महर्षि कल्याण) कोटा निवासी मोहम्मद दानिश रजा के थे।

इस ऑपरेशन को पूरा करने के लिए एक व्यक्ति को परीक्षार्थी बनाकर पुलिस टीम ने संपर्क किया। इसके लिए मीटिंगग हुई और इन लोगों ने नीट / जे.ई.ई. परीक्षा में सलेक्शन करवाने की गारंटी दी। अर्पित स्वामी द्वारा परीक्षा में असल परिक्षार्थी के स्थान पर किसी दूसरे योग्य परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठा एग्जाम दिलाने की बात कही।

गिरोह के सदस्यों ने परीक्षार्थी के डॉक्यूमेंट लेकर परीक्षा सेंटर का सलेक्शन किया और खुद के मोबाइल नंबर फिड किए। इसके लिए 1 लाख रुपए एडवांस लिया। गिरोह के सदस्यों ने बताया कि एग्जाम के दिन 7 से 8 लाख रुपए लेंगे और सलेक्शन होने के बाद बकाया 21 से 22 लाख रुपए। ऐसे करते हुए पूरे एग्जाम के लिए 30 लाख रुपए देने होंगे।

इसके बाद सिविल लाइन अजमेर में मामला दर्ज कराया और दिल्ली / जयपुर / कोटा के लिए टीमों को रवाना किया। जयपुर गई टीम ने डिकॉय ऑपरेशन करते हुए गजेन्द्र स्वामी के पास एक डमी परीक्षार्थी को डमी के रूप में 17 लाख रुपए देकर भेजा, जिस पर गजेन्द्र स्वामी द्वारा डमी परीक्षार्थी से 17 लाख रुपए (डमी) प्राप्त करते ही मौके से पकड़ा।

इसके बाद अर्पित स्वामी को दिल्ली से व कोटा से मोहम्मद दानिश रजा को गिरफ्तार किया। इनके पास से नीट / जे.ई.ई. परीक्षाओं में फर्जी विधार्थियों को बैठाने के सम्बन्ध में बहुत कुछ संदिग्ध दस्तावेज, मूल पहचान पत्र, मार्कशीट व 04 लेपटॉप, करीब 40 मोबाईल, पेनड्राईव व हार्डडिस्क आदि एवं अन्य सदिग्ध दस्तावेज मिले है, जिनकी जांच की जा रही है।