हरे निशान पर खुले बाजार, सेंसेक्स 58300 और निफ्टी 17350 के नीचे

0
243

मुंबई। कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई। सेंसेक्स 58,350 और निफ्टी 17,375 अंक पर खुला। फिलहाल बाजार में फ्लैट कारोबार हो रहा है। सेंसेक्स 20 पॉइंट चढ़कर 58,296 पर और निफ्टी 13 पॉइंट चढ़कर 17,375 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 18 शेयर्स बढ़त के साथ और 12 शेयर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। जिसमें भारती एयरटेल के शेयर 1% से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

बाजार पर IT, ऑटो और फार्मा शेयर्स दबाव बनाते दिख रहे हैं। NSE पर IT इंडेक्स आधा पर्सेंट से ज्यादा की कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहा है। वहीं ऑटो और फार्मा इंडेक्स में करीब आधा पर्सेंट की कमजोरी देखने को मिल रही है।

BSE पर 2,467 शेयर्स में कारोबार हो रहा। जिसमें 1,511 शेयर्स बढ़त के साथ और 847 शेयर्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 254 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 17 अंक गिरकर 58,279 पर और निफ्टी 16 अंक फिसलकर 17,362 पर बंद हुआ था।