नई दिल्ली। रियलमी इस महीने अपने नए स्मार्टफोन Realme GT Neo2 को लॉन्च कर सकता है। हाल में आई कुछ रिपोर्ट्स से इस अपकमिंग फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में काफी कुछ जानकारी सामने आई है। अफवाह है कि रियलमी का यह अपकमिंग स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और ऑरेंज कलर ऑप्शन में आएगा। इसी बीच आई वीबो की नई लीक में कहा गया है कि कंपनी इस फोन को स्पेशल ग्रीन एडिशन में भी लॉन्च करने वाली है।
लीक इमेज को देखकर कहा जा सकता है कि कंपनी ने GT Neo2 के स्पेशल ग्रीन वेरियंट के लिए Mercedes-Benz AMG के साथ पार्टनरशिप की है। शेयर की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि फोन के बैक पैनल पर काफी बड़े साइज में AMG की ब्रैंडिंग मौजूद है। माना जा रहा है कि फोन का यह डिजाइन 2018 के Mercedes-AMG GTR से प्रेरित है।
TENAA पर देखा गया स्मार्टफोन: हाल में इस फोन को TENAA से भी सर्टिफिकेशन मिला है। चीन में इस फोन का मॉडल नंबर RMX3370 होगा। TENAA लिस्टिंग के अनुसार फोन 5G रेडी होगा और यह 65 वॉट के फास्ट चार्जर के साथ आएगा।
फीचर और स्पेसिफिकेशन:फोन में कंपनी पंच-होल डिजाइन के साथ 6.62 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। फोन का डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो फोन 12जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में एंट्री कर सकता है। वहीं, प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट मिलने की उम्मीद है।
कैमरा सेटअप : फोटोग्राफी के लिए इस फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर सकती है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी की बात करें तो इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।
बैटरी :फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। बायोमेट्रिक सिक्यॉरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है। ओएस की अगर बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करेगा।