NEET-UG 2021: प्रवेश पत्र जारी, बुखार होने पर अलग रूम में देनी होगी परीक्षा

0
411

कोटा। एनटीए ने नीट-यूजी-2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एजेंसी ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए दो लिंक जारी किए हैं। विद्यार्थी एप्लीकेशन नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ की सहायता से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एनईईटी पीजी 2021 (NEET PG 2021) एग्जाम देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 11 सितंबर 2021 को आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवार थोड़ी देर में एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in से अपना एडमिट कार्ड (NEET 2021 Admit Card) डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे दिया गया है।

यहां दिए लिंक से करें डाउनलोड-

लिंक -1

लिंक-2

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एजेंसी द्वारा जारी किए गए एडमिट-कार्ड्स पर विद्यार्थियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। एजेंसी द्वारा यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कोविड-19 से संबंधित नियमों का उल्लघंन करने पर विद्यार्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित किया जा सकता है।

विद्यार्थी को परीक्षा-केंद्र में प्रवेश देने का अधिकार केंद्र अधीक्षक के पास होगा। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पूर्व विद्यार्थी का तापमान मापा जाएगा। विद्यार्थी का बॉडी-टेंपरेचर अधिक होने पर आइसोलेशन रूम में परीक्षा देनी होगी। विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ जारी कोविड-19 संबंधित सेल्फ डिक्लेरेशन अंडरटेकिंग भरनी होगी तथा पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी चस्पा करना होगा।

बड़े बटन के कपड़े तथा मोटे-सोल के जूते प्रतिबंधित हैं। इलेक्ट्रॉनिक वॉच, कैल्कुलेटर अथवा अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की भी मनाही है। मास्क सेंटर पर ही दिया जाएगा।

ये एडमिट कार्ड होगा अमान्य
बता दें कि, इससे पहले एनईईटी पीजी (NEET PG 2021) परीक्षा 18 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे 11 सितंबर कर दिया गया। जिन उम्मीदवारों ने 18 अप्रैल की परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड किए थे, उन्हें रद्द कर किया गया है। नई परीक्षा तारीख के प्रवेश पत्र ही मान्य होंगे।