कोटा। सरसों के कारोबार में अगले हफ्ते की रणनीति क्या रहेगी। क्या सरसों 9 हजार बिकेगी। अभी कितना स्टॉक है और कितना प्लांटों में क्रशिंग हो चुका है। हमारे कमोडिटी एक्सपर्ट मुकेश भाटिया की यह रिपोर्ट प्रस्तुत है आपके लिए –
-किसान प्लांट और प्रोसेसर के हाथ मे 30.5 लाख टन सरसो पड़ी है
-अगस्त महीने मे 5.50 लाख टन सरसो की क्रेशिंग की गयी
-इसके साथ कुल क्रेशिंग 55.5 लाख टन पहुचा
-वही अगस्त महीने में सरसों की आवक गिरकर 4.5 लाख टन रही
-कुल 59 लाख टन सरसो की आवक हो चुकी है
-सरसो का बड़ा स्टॉक अब बड़े किसानो के हाथ में है
-किसान दीवाली तक कीमतो मे बड़ी तेज़ी की उम्मीद से अभी माल की बिक्री नही कर रहे
-जयपुर सरसों का भाव 9000 रुपये प्रति क्विंटल पर तक पहुचने के बाद टिका रहा तो और तेज़ी की संभावना
सरसों में आगे क्या हो सकता है
-सरसों तेल की माँग कमजोर है
-लेकिन आगे सरसों की खपत का सीज़न चालू होगा
-खरीफ फसलो की आवक के प्रेशर में सरसों की कीमतें थोड़ी बीच- बीच मे नरमी दिखा सकती हैं
-लेकिन खपत बढ़ने और हाज़िर मे सीमित स्टॉक के चलते फिर तेज़ी आएगी
-अगर भाव 9000 रुपये पर टिक जाता है तो हमारा दूसरा लक्ष्य 9500 रुपये तक का होगा